WordPress कितने प्रकार के होते हैं?

WordPress कितने प्रकार के होते हैं?

WordPress भी दो प्रकार के हैं , एक WordPress.com और दूसरा WordPress.org, ये दोनों ही अलग – अलग प्लेटफार्म है. WordPress.com में आप बिना डोमेन नाम, वेब होस्टिंग के भी ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन इसमें बहुत सारी Limitation होती है.

WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है?

यदि हम एक simple difference की बात करें तब चलिए इसके कुछ key differentiators को समझते हैं :

WordPress.org को आसानी से customize किया जा सकता है, वहीँ WordPress.com को customize नहीं किया जा सकता है.

WordPress.org पूरी तरह से self-hosted होता है, वहीँ WordPress.com नहीं होता है।
WordPress.com vs WordPress.org चलिए अब इनके बीच के अंतर को समझते हैं।

  1. WordPress.com में आपको एक full domain प्राप्त होता है, वहीँ WordPress.org में केवल एक sub-domain ही आपको मिलता है।
    आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Sub-domain एक हिस्सा होता है main domain का। उदहरण के लिए, हमारी site की domain name है Hindime.net
  1. WordPress.com की बहुत सी limitations होती हैं वहीँ WordPress.org की नहीं होती है
    WordPress.com में जहाँ केवल 100 free themes ही होती है चुनने के लिए, वहीँ WordPress.org (self-hosted) में ये संख्या 1500 से भी ज्यादा होती है। ये बात Plugins और दुसरे Add-Ons पर भी लागु होते हैं.
    साथ में WordPress.com आपको आपके blog की size को limit करने को कहता है, वहीँ WordPress.org में ऐसी कोई भी पाबन्दी नहीं होती है।
  2. जहाँ WordPress.org पर आप अपने Contents के मालिक खुद हो वहीँ WordPress.com में ऐसा नहीं होता है
    जी आपने सही सुना है, WordPress.com आपकी सभी contents का मालिक होता है। इसलिए यदि किसी दिन उन्हें सही न लगे तो वो इसे बंद भी कर सकते हैं। ख़ास इसीलिए ही ये Free होते हैं।
  1. Search Engine WordPress.org को ज्यादा महत्व देता है WordPress.com की तुलना में
    यदि आप Blogging को लेकर serious हैं और इसमें अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं, तब आपके लिए WordPress.org ही सबसे बेहतर है। क्यूंकि WordPress.org को Search Engine ज्यादा महत्व देता हैं WordPress.com की तुलना में।

Categories

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related blog

your next reading

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

HTML

HTML क्या है और इसका महत्व

HTML का परिचय HTML (HyperText Markup Language) एक वेब डेवलपमेंट की भाषा है जिसका प्रयोग वेब पृष्ठों को डिज़ाइन और बनाने के लिए किया जाता

Read More »

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को एडिट, डिलीट या पब्लिश कैसे करे?

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को Edit, Delete या Publish कैसे करे? इस पोस्ट में, हम जानेंगे कि वर्डप्रेस में पोस्ट

Read More »
Scroll to Top